1.मच्छरों की लंबाई की बात करें तो वह करीब 16 मिली मीटर लंबे और ढाई मिली ग्राम वजनी तक हो सकते हैं।
2.मच्छर एक बार में 500 बार फड़फड़ाते हैं, पृथ्वी पर करीब 3500 प्रकार से ज्यादा के मच्छर मौजूद हैं
3.मच्छर करीब 20 करोड़ साल पहले धरती पर आए थे।
4.आइसलैंड पूरे विश्व में केवल एक ऐसा देश है जहां पर मच्छर नहीं पाए जाते।
5.मच्छरों की सुघने की शक्ति काफी अच्छी होती है ये 75 फीट की दूर से भी कार्बन डाइऑक्साइड सूंघ लेते हैं।
6.मच्छर के 6 पैर और 47 दांत होते हैं।
7.यदि मच्छर को खून ना मिले तो वे बच्चे पैदा नहीं कर सकते।
8.केवल मादा मच्छर खून चुस्ती है नर मच्छर तो बेचारा शाकाहारी होता है।
9.कमाल की बात है मादा मच्छर की उम्र लगभग 2 महीने की होती है. लेकिन नर मच्छर की उम्र केवल 15 दिन तक ही हो पाती है।
10.यदि पूरी पृथ्वी के मच्छरों को किसी फुटबॉल के मैदान में रख जिया जाए तो इनकी ऊंचाई करीब 5 किलोमीटर तक की हो जाएगी।
11.मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
12.मादा मच्छर एक साथ 300 अंडे देती है, यह अपने जीवन काल में करीब 500 अंडे पैदा करती है।
13.यदि आप के किसी अंग पर मच्छर बैठा हुआ है और यदि आप उसे मारना चाहे तो उस हिस्से को टाइट कर लीजिए, मच्छर उड़ नहीं पाएगा।
14.यदि मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली हो रही है, तो उस जगह पर चम्मच को थोड़ा सा गर्म कर कर लगा देने से खुजली बंद हो जाती है।
15.एक मच्छर अपनी एक डंक से 0.001 to .1 मिलीलीटर तक का खून चूसते हैं।
1. Talking about the length of mosquitoes, they can be up to 16 mm long and weighing 2.5 mm.
2. Mosquitoes flap 500 times at a time, there are more than 3500 types of mosquitoes on earth
3. Mosquitoes came to earth about 200 million years ago.
4. Iceland is the only country in the world where mosquitoes are not found.
5. Mosquitoes have very good sense of smell, they smell carbon dioxide even from a distance of 75 feet.
6. Mosquitoes have 6 legs and 47 teeth.
7. If mosquitoes do not get blood, they cannot produce children.
8. Only the female mosquito is blood agile, the male mosquito is a poor vegetarian.
9. Amazing thing is the age of female mosquito is about 2 months. But the lifespan of a male mosquito is only up to 15 days.
10. If the mosquitoes of the whole earth are kept in a football field, then their height will be up to 5 kilometers
.
11. About 10 lakh people die every year due to diseases caused by mosquitoes.
12. Female mosquito lays 300 eggs at a time, it produces about 500 eggs in her life time.
13. If a mosquito is sitting on any part of you and if you want to kill it, then tighten that part, the mosquito will not be able to fly
.
14. If there is itching at the mosquito bite area, then applying a little hot spoon on that place stops itching
.
0 Comments