Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Latest

6/recent/ticker-posts

interesting facts about dogs in hindi and english-कुत्तों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी और अंग्रेजी में

1.इंसान के अलावा केवल कुत्ते ही ऐसे जीव हैं जो किसी की आंखों में देखकर उसके हाव-भाव को पहचान लेते हैं।

2.कुत्तों की सुनने की शक्ति बहुत ही जबरदस्त होती है, जो कि इंसानों से लगभग 1000 गुना ज्यादा होती है, यदि किसी कुत्ते को एक चीज सुघने को दी जाए तो वह दोबारा उसी चीज को  आसानी से पहचान लेता है। यहां तक की है बीमारियों को भी सूंघ  सकते हैं। इसी वजह से कुत्तों का उपयोग विस्फोटक और नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए भी किया जाता है।

3.सूंघने के साथ-साथ कुत्तों की सुनने की शक्ति भी इंसान की सुनने की शक्ति से 5 गुना ज्यादा होती है।

4.कुत्ते और भेड़िए का डीएनए लगभग 99% मिलता-जुलता है, इसी कारण से भेड़िये  को भी एक कुत्ते की तरह प्रशिक्षित किया जा सकता  हैं।

5.कुत्तों को गर्मी बहुत लगती है, उनके शरीर में नाक , पंजे ऐसे अंग है, जहां पर पसीना निकलता है।

6.एक खास बात आपको हम बताना चाहेंगे यदि आपका डॉग घर से बाहर निकल गया है, तो उसका पीछा मत करिए उसे पकड़ने की कोशिश मत करिए, बस फर्श  पर लेट  जाइए और ऐसे बिहेव कीजिये जैसे आपको कोई चोट लग गई है, बस  आपका कुत्ता खुद-ब-खुद आपको देखने के लिए लौट आएगा।

7.आपको जानकर हैरानी होगी कि कुत्तों का खून तेरह प्रकार का होता है, जबकि इंसान का केवल 4 प्रकार का।

8.आइसलैंड में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरुद्ध है ऐसा करने वाले को सजा हो जाती है।

9.कलाहोमा एक ऐसा शहर है जहां पर यदि आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाया तो आप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

10.कुत्ते और बिल्ली को चॉकलेट नहीं देनी चाहिए, क्योंकि चॉकलेट इनके के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है। चॉकलेट में पाए जाने वाला तत्व जो कैफीन कैसा होता है वह सीधे इनकी नाड़ी पर असर डालता है।

11.अब्राहिम लिंकन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का कुत्ता, उसका भी कत्ल कर दिया गया था।

12.एक मादा कुत्ता अपने गर्भ में बच्चे को 62 दिन तक रखती है, कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा, बहरा और बिना दांत वाला होता है।

13.ग्रीक और बुल्गारिया में एक  युद्ध केवल इस लिए छिड़ गया था क्योकि ग्रीक का एक कुत्ता बुल्गारिया के बॉर्डर को  पार कर गया था।

14.कुत्ते भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं,देखना यदि  कुत्ता सोते हुए अपने पैर हिला रहा हैं, तो समझ लेना की वह सपना देख रहा है।

15. 1 साल की उम्र में ही कुत्ता इतना लायक  और वयस्क  हो जाता है जितना 15 साल का इंसान।

16.कुत्ते 2 साल के बच्चे जितना समझदार हो सकता है उसे लगभग 150 शब्द से भी जयादा शद्ब सिखाये जा सकते हैं। जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों में सूंघने की शक्ति अत्यंत विकसित होती है जिसका कारण है उस में पाए जाने वाली 22 करोड़ कोशिकाएं जबकि इंसान में यह कोशिकाएं केवल पचास लाख  होती हैं।

17.अंतरिक्ष का सफर करने वाली पहली यात्री का नाम "लाइका" था जो कि एक कुत्तिया थी जिसे सोवियत संघ की सरकार ने 3 नवंबर 1957 में अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना किया गया था, लेकिन अंतरिक्ष यान में ज्यादा गर्मी होने के कारण इसकी मौत हो गई थी।

18.दूसरे  विश्व युद्ध के दौरान हिटलर की नाज़ी  सेना ने कुत्तों को बोलने और पढ़ने की ट्रेनिंग देने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे।

19.दूसरे  विश्व युद्ध में सोवियत संघ के  प्रशिक्षित कुत्ते अपनी पीछे बारूद लेकर जर्मन के रास्ते में आत्मघाती हमलावर की तरह धावा बोलते थे।

20.आपको पता है कुत्ते बहुत तेजी से भाग पाते हैं, इसका एक कारण है कि कुत्तों के कंधे उनके शरीर के ढांचे से अलग होते हैं।

21.10 साल से ज्यादा की उम्र के कुत्तों को कैंसर होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है ऐसा माना जाता है कि लगभग 50% कुत्ते जो 10 साल की उम्र पार कर लेते हैं कैंसर के मरीज हो जाते हैं।

22.आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते हैं, ज्यादातर पश्चिमी देशों के कुत्ते मोटापे के शिकार ज्यादा होते हैं।

23यदि कुत्ता पूंछ हिलता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह खुश है या फिर आपसे वह कोई उम्मीद रखता है या फिर आप पर पूरा विश्वास करता है, यदि कोई पूंछ  को टांगों के नीचे चिपका लेता है, तो समझ जाइए कि डरा हुआ है।


1. Apart from humans, dogs are the only creatures that recognize someone's gesture by looking into their eyes.


 2. The hearing power of dogs is very tremendous, which is about 1000 times more than humans, if a dog is given to smell one thing, then it can easily recognize the same thing again.  Even diseases can be smelled.  For this reason dogs are also used to catch explosives and narcotics.

 3. Along with smelling, the hearing power of dogs is also 5 times more than the hearing power of humans.

 4. The DNA of dog and wolf is almost 99% similar, for this reason wolf can also be trained like a dog.

 5. Dogs feel very hot, nose, paws are such organs in their body, where sweat comes out.

 6. One special thing we would like to tell you, if your dog has gone out of the house, do not chase him, do not try to catch him, just lie down on the floor and behave as if you have got an injury, that's your  The dog will automatically return to see you.

 You will be surprised to know that there are thirteen types of blood of dogs, whereas only 4 types of humans.

 8.Keeping a pet dog in Iceland is against the law, the person doing so gets punished.

 9.Klahoma is a city where if you tease a dog you will be arrested.

 10. Chocolate should not be given to dogs and cats, because chocolate can prove to be fatal for them.  The element found in chocolate, which is like caffeine, directly affects their pulse.

 11. Abraham Lincoln, the dog of the former President of America, was also killed.

 12. A female dog keeps the child in her womb for 62 days, when the dog is born, it is blind, deaf and without teeth.

 13. A war broke out between Greek and Bulgaria only because a dog of Greek had crossed the border of Bulgaria.

 14. Dogs also dream like humans, see if the dog is moving his legs while sleeping, then understand that he is dreaming.

 15. At the age of 1 year, a dog becomes as fit and adult as a 15 year old man.

 16. Dogs can be taught more than 150 words to a 2 year old child as intelligent as he can be.  The sense of smell is very developed in German Shepherd breed dogs, due to which there are 220 million cells found in it, whereas in humans these cells are only five million.

 17. The name of the first passenger to travel in space was "Laika" which was a dog that was sent by the government of the Soviet Union on 3 November 1957 on space travel, but it died due to overheating in the spacecraft.  Went.

 18. During the Second World War, Hitler's Nazi army tried to train dogs to speak and read but they failed.

 19. In World War II, trained dogs of the Soviet Union, carrying gunpowder behind them, attacked the German path like a suicide bomber.

 20. You know dogs run very fast, one of the reasons why dogs' shoulders are different from their body structure.

 Dogs above the age of 21.10 years are the most prone to cancer. It is believed that about 50% of dogs who cross the age of 10 years become cancer patients.

 22. Dogs, like humans, also suffer from the problem of obesity, dogs of most western countries are more prone to obesity.

 23 If a dog wags its tail, then you should understand that it is happy or that it has some hope from you or has full faith in you, if someone sticks the tail under the legs, then understand that it is scared.

Post a Comment

4 Comments